scorecardresearch
 

हज़ारे की ओर से राजग नेताओं से मिले श्री श्री रविशंकर

आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध अनशनरत अन्ना हज़ारे और उनके जन लोकपाल विधेयक के लिए समर्थन जुटाने के प्रयास में सोमवार को भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी के निवास पर उनके दल के वरिष्ठ नेताओं से भेंट की.

Advertisement
X
आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर
आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर

Advertisement

आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध अनशनरत अन्ना हज़ारे और उनके जन लोकपाल विधेयक के लिए समर्थन जुटाने के प्रयास में सोमवार को भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी के निवास पर उनके दल के वरिष्ठ नेताओं से भेंट की.

आंदोलन से जुड़े अपने अनुभव, खबरें, फोटो हमें aajtak.feedback@gmail.com

पर भेजें. हम उसे आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे.

 

भाजपा या रविशंकर दोनों पक्षों की ओर से इस बैठक के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया लेकिन सूत्रों ने बताया कि रविशंकर ने हज़ारे की पैरवी करते हुए कहा कि वह अच्छे इंसान है और इस समय उनका समर्थन किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि लोकपाल विधेयक के बारे में विस्तृत चर्चा करके इस मुद्दे पर बने गतिरोध को समाप्त करने का रास्ता ढूंढना चाहिए.

देखें: मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना...

Advertisement

हज़ारे के दूत के रूप में रविशंकर सरकार से भी बात कर चुके हैं. लोकपाल विधेयक के बारे में गांधीवादी नेता के रूख के संबंध में राजग के विचार जानने के लिए आज वह आडवाणी के निवास पर गए.

बताया जाता है कि हज़ारे पक्ष के प्रशांत भूषण और अरविंद केजरिवाल को भी रविशंकर के साथ आडवाणी के निवास पर जाने का कार्यक्रम था लेकिन भाजपा नेता के निवास के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद मीडिया को देखते हुए अंतिम समय में यह इरादा बदल दिया गया.

अन्ना के आंदोलन पर आपकी भेजी तस्वीरें

आध्यत्मिक गुरू से मिलने के अलावा राजग नेताओं की आडवाणी के निवास पर ही अलग से भी बैठक हुई. इस बैठक में हज़ारे के आंदोलन से उत्पन्न स्थिति का जायज़ा लिया गया और इस बारे में संसद में अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा हुई.

राजग के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि बैठक में निर्णय किया गया कि राजग सदस्य संसद के दोनों सदनों की कल की बैठक में व्यवधान नहीं डालेंगे और भ्रष्टाचार के नए मुद्दों पर चर्चा के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे.

Advertisement
Advertisement