श्री श्री रविशंकर ने गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को अच्छा आदमी बताते हुए उनकी प्रशंसा की है लेकिन उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में उनकी कोई राय नहीं है क्योंकि उनसे वह परिचित नहीं हैं.
राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बारे में अपनी राय पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को वह पूरी तरह से नहीं जानते इसलिए उनके बारे में कोई उनकी राय नहीं है, लेकिन नरेंद्र मोदी से कई बार उनकी भेंट हो चुकी है और ‘वह एक भले आदमी लगे.’
आम आदमी पार्टी के बारे में राय पूछे जाने पर उन्होंने कहा भ्रष्टाचार मुक्त शासन मुहैया कराने में 'आप' ईमानदार प्रतीत होती है लेकिन इसमें अनुभव की कमी है.