भारत की जन्नत कहलाने वाले श्रीनगर में 24 साल की एक ब्रिटिश महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. डल झील के एक शिकारे में शनिवार सुबह ब्रिटिश महिला का शव खून से लथपथ पाया गया. पुलिस ने महिला का नाम सारा एलिजाबेथ बताया है.
पुलिस को हत्या से पहले पीड़िता के साथ बलात्कार किए जाने का संदेह है क्योंकि उसके कपड़े फटे हुए थे.
पुलिस ने बताया कि शिकारे के दूसरे कमरे में रह रहे नीदरलैंड के पर्यटक डेविट रिचर्ड (43) को घाटी से भागने की कोशिश करते हुए काजीगुंड में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरफ्तार किया गया. काजीगुंड श्रीनगर से 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
सूत्रों ने बताया कि फॉरेंसिक लैब के विशेषज्ञों का एक दल घटनास्थल पर पहुंच गया है और पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.