श्रीनगर के लालचौक पर आतंकवादियों की गोलीबारी में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई है. यह घटना उसी जगह पर हुई है, जहां रविवार को ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ था.
शहर के व्यवसायिक केन्द्र लाल चौक पर मंगलवार सवेरे आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवानों सहित कम से कम चार लोग घायल हो गए. जबकि एक जवान शहीद हो गया. पिछले एक सप्ताह में आतंकवादियों का यह चौथा हमला है.
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने लाल चौक इलाके के कोकर बाजार में सीआरपीएफ के जवानों पर गोलियां चलाईं. सुरक्षा बलों के जवान उस समय इलाके की गश्त पर थे.
चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर ली. गोलीबारी की इस घटना से भीड़भाड़ वाले इस इलाके में आतंक फैल गया और दुकानदार अपनी दुकाने छोड़कर भाग खड़े हुए.