scorecardresearch
 

श्रीनगरः लाल चौक पर फायरिंग में सीआरपीएफ जवान की मौत

श्रीनगर के लालचौक पर आतंकवादियों की गोलीबारी में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई है. इस घटना में और चार लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement
X

श्रीनगर के लालचौक पर आतंकवादियों की गोलीबारी में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई है. यह घटना उसी जगह पर हुई है, जहां रविवार को ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ था.

Advertisement

शहर के व्यवसायिक केन्द्र लाल चौक पर मंगलवार सवेरे आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवानों सहित कम से कम चार लोग घायल हो गए. जबकि एक जवान शहीद हो गया. पिछले एक सप्ताह में आतंकवादियों का यह चौथा हमला है.

पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने लाल चौक इलाके के कोकर बाजार में सीआरपीएफ के जवानों पर गोलियां चलाईं. सुरक्षा बलों के जवान उस समय इलाके की गश्त पर थे.

चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर ली. गोलीबारी की इस घटना से भीड़भाड़ वाले इस इलाके में आतंक फैल गया और दुकानदार अपनी दुकाने छोड़कर भाग खड़े हुए.

Advertisement
Advertisement