जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में नेशनल कांफ्रेंस के हजरतबल कार्यालय में तैनात एक पुलिसकर्मी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी.
पुलिस ने यहां बताया कि हेड कांस्टेबल नजीर अहमद रविवार रात बेसुध पाए गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने अस्तपाल में ही दम तोड़ दिया. इस घटना के सिलसिले में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. अहमद नेशनल कांफ्रेंस के कार्यालय के तैनात पुलिसकर्मियों के प्रभारी थे और वह डुरू के मंदिपुरा निवासी थे.