श्रीनगर के चटबल इलाके से एक संदिग्ध आतंकी को पकड़ा गया है. आशंका है कि यह आतंकी बुधवार को सीआरपीएफ बंकर पर हुए हमले में शामिल था.
पकड़ा गया आतंकी पाकिस्तान का रहने वाला है. श्रीनगर में बुधवार को हुए बड़े हमले के बाद से ही सुरक्षा बलों को यह आशंका थी कि कुछ आतंकी आसपास के रिहायशी इलाके में छिपे हो सकते हैं.
गौरतलब है कि श्रीनगर में आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए थे, जबकि कुछ जवान और नागरिक जख्मी हो गए थे. बाद में हिज्बुल मुजाहिदीन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.