scorecardresearch
 

श्रीराम सेना के संस्‍थापक ने मैंगलोर कांड के लिए माफी मांगी

श्रीराम सेना के संस्थापक प्रमोद मुथालिक ने मैंगलोर पब कांड पर माफी मांग ली है, लेकिन, संस्कृति की दुहाई देकर उन्होंने श्रीराम सेना की गुंडागर्दी को भी जायज ठहराने की भी कोशिश की है.

Advertisement
X

श्रीराम सेना के संस्थापक प्रमोद मुथालिक ने मैंगलोर पब कांड पर माफी मांग ली है, लेकिन, संस्कृति की दुहाई देकर उन्होंने श्रीराम सेना की गुंडागर्दी को भी जायज ठहराने की भी कोशिश की है. कर्नाटक पुलिस ने मुथालिक को बेलगाम से सोमवार को गिरप्तार किया था.

गौरतलब है कि मैंगलोर के एक पब पर हमलाकर लड़कियों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस श्रीराम सेना के 25 कार्यकर्ताओं को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

श्रीराम सेना के 15 से 20 कार्यकर्ताओं ने शनिवार रात पब में लड़कों और लड़कियों पर अश्लील नृत्य करने का आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट की थी.

Advertisement
Advertisement