scorecardresearch
 

मिस एशिया पैसिफिक सृष्टि राणा के क्राउन में जड़े हीरे निकले नकली

हीरे को महिलाओं का सबसे अजीज दोस्त माना जाता है, बशर्ते कि वो नकली ना हो. खबर है कि मिस एशिया पैसिफिक सृष्टि राणा का जो क्राउन मुंबई के कस्टम विभाग ने जब्त किया था, उसे यह कहते हुए वापस कर दिया कि क्राउन में जड़े हीरे असली नहीं हैं.

Advertisement
X
सृष्टि राणा हैं मिस एशिया पैसिफिक 2013
15
सृष्टि राणा हैं मिस एशिया पैसिफिक 2013

हीरा को महिलाओं का सबसे अजीज दोस्त माना जाता है, बशर्ते कि वो नकली ना हो. खबर है कि कस्टम विभाग ने मिस एशिया पैसिफिक सृष्टि राणा का जो क्राउन मुंबई में जब्त किया था, वो उसे यह कहते हुए वापस कर दिया है कि क्राउन में जड़े हीरे असली नहीं हैं.

Advertisement

राणा ने 30 अक्टूबर को दक्षिण कोरिया में मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीता था. लेकिन 5 नवंबर को कस्टम विभाग ने मुबंई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका क्राउन जब्त कर लिया था.

फोटोग्राफरों के लिए मिस एशिया पैसिफिक का क्राउन पहन राणा एयरपोर्ट से बाहर निकल ही रही थी कि कस्टम अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया और क्राउन में असली हीरे जड़े होने के संदेह के आधार इस बात की पूछताछ करने लगे कि इसकी ड्यूटी चुकाई गई है अथवा नहीं.

वैसे कस्टम अधिकारियों ने फोटोग्राफरों के लिए सृष्टि राणा को कुछ देर के लिए क्राउन पहन एयरपोर्ट से बाहर आने दिया. लेकिन कुछ देर बाद राणा को अपना क्राउन कस्टम अधिकारियों को सौंपना पड़ा. ताकि क्राउन की सही कीमत और उस पर लगने वाली ड्यूटी आंकी जा सके.

Advertisement

कस्टम विभाग के मुताबिक क्राउन में कोई भी रत्न नहीं जड़े हैं. इसमें असली हीरे नहीं बल्कि कांच जड़ें हैं. क्राउन को बनाने में पीतल का इस्तेमाल किया गया है.

इस रिपोर्ट के बाद कस्टम अधिकारियों ने मिस एशिया पैसिफिक सृष्टि राणा को क्राउन वापस करने का फैसला किया. यदि इसमें असली हीरे जड़े होते तो सृष्टि राणा को हीरे की कीमत का 36 फीसदी कस्टम ड्यूटी के तौर पर देना पड़ता.

Advertisement
Advertisement