हीरा को महिलाओं का सबसे अजीज दोस्त माना जाता है, बशर्ते कि वो नकली ना हो. खबर है कि कस्टम विभाग ने मिस एशिया पैसिफिक सृष्टि राणा का जो क्राउन मुंबई में जब्त किया था, वो उसे यह कहते हुए वापस कर दिया है कि क्राउन में जड़े हीरे असली नहीं हैं.
राणा ने 30 अक्टूबर को दक्षिण कोरिया में मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीता था. लेकिन 5 नवंबर को कस्टम विभाग ने मुबंई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका क्राउन जब्त कर लिया था.
फोटोग्राफरों के लिए मिस एशिया पैसिफिक का क्राउन पहन राणा एयरपोर्ट से बाहर निकल ही रही थी कि कस्टम अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया और क्राउन में असली हीरे जड़े होने के संदेह के आधार इस बात की पूछताछ करने लगे कि इसकी ड्यूटी चुकाई गई है अथवा नहीं.
वैसे कस्टम अधिकारियों ने फोटोग्राफरों के लिए सृष्टि राणा को कुछ देर के लिए क्राउन पहन एयरपोर्ट से बाहर आने दिया. लेकिन कुछ देर बाद राणा को अपना क्राउन कस्टम अधिकारियों को सौंपना पड़ा. ताकि क्राउन की सही कीमत और उस पर लगने वाली ड्यूटी आंकी जा सके.
कस्टम विभाग के मुताबिक क्राउन में कोई भी रत्न नहीं जड़े हैं. इसमें असली हीरे नहीं बल्कि कांच जड़ें हैं. क्राउन को बनाने में पीतल का इस्तेमाल किया गया है.
इस रिपोर्ट के बाद कस्टम अधिकारियों ने मिस एशिया पैसिफिक सृष्टि राणा को क्राउन वापस करने का फैसला किया. यदि इसमें असली हीरे जड़े होते तो सृष्टि राणा को हीरे की कीमत का 36 फीसदी कस्टम ड्यूटी के तौर पर देना पड़ता.