scorecardresearch
 

PM मोदी की पहली 'अग्नि परीक्षा', कड़ी सुरक्षा के बीच हरियाणा-महाराष्ट्र में वोटिंग शुरू

पूर्व बहुमत के साथ केंद्र की सत्ता पर सवार हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज पहली 'अग्नि परीक्षा' है. महाराष्ट्र और हरियाणा में कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुकी है. ये चुनाव इस लिए भी अहम है क्योंकि बीजेपी ने इस बार भी दांव पूरी तरह से ब्रांड मोदी पर लगा रखा है.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

पूर्व बहुमत के साथ केंद्र की सत्ता पर सवार हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज पहली 'अग्नि परीक्षा' है. महाराष्ट्र और हरियाणा में कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुकी है. ये चुनाव इस लिए भी अहम है क्योंकि बीजेपी ने इस बार भी दांव पूरी तरह से ब्रांड मोदी पर लगा रखा है. मोदी मैजिक के भरोसे महाराष्ट्र में शिवसेना का 25 साल पुराना साथ छोड़ दिया.

Advertisement

पीएम मोदी ने खुद प्रचार का जिम्मा संभाला. उन्होंने 10 दिन के अंदर महाराष्ट्र में 38 रैलियां कर डालीं और पूरे राज्य में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. प्रचार के दौरान उन्होंने कांग्रेस और एनसीपी के खिलाफ जोरदार मोर्चा खोला, लेकिन शिवसेना पर चुप्पी साधे रखी.

पढ़ें: मोदी पर मौकापरस्‍ती का आरोप, सामना में लिखा- मोदी के बाप भी नहीं दिला पाते बहुमत

महाराष्ट्र में 13वां विधानसभा चुनाव
महाराष्ट्र में कई दशकों में पहली बार ऐसा हुआ है, जब पांच प्रमुख पार्टियां चुनाव मैदान में अलग-अलग लड़ रही हैं, जबकि इसके अतिरिक्त छोटी पार्टियां और निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं और सभी ने मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की है.

चुनाव प्रचार सोमवार शाम पांच बजे थम गया था. वोटिंग शुरू हो चुकी है और शाम छह बजे तक चलेगी और मतगणना 19 अक्टूबर को सुबह आठ बजे सुबह शुरू होगी. 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए कराए जा रहे चुनाव में 8.25 करोड़ मतदाता 4,000 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. विधानसभा चुनाव के साथ-साथ बीड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी हो रहा है, जो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद गोपीनाथ मुंडे के निधन के बाद से खाली है.

Advertisement

महाराष्ट्र में पांच बड़ी पार्टियों में घमासान
इस चुनाव में जिन मुख्य पार्टियों का भविष्य दांव पर है, उनमें कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), बीजेपी, शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) शामिल हैं. लेकिन समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और अन्य कई छोटी पार्टियां, सैंकड़ों विद्रोही, निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं. इनमें आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवार, करोड़पति और गरीब, शिक्षित और अर्धशिक्षित और साथ ही राजनीतिक नेताओं के रिश्तेदार भी शामिल हैं.

पीएम मोदी ने जमकर किया चुनाव प्रचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर चुनाव प्रचार में उतरे और उन्होंने राज्य के हर कोने में करीब तीन दर्जन रैलियां की और मतदाताओं से बीजेपी को वोट देने की अपील की. मोदी के अलावा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने भी रैलियां की. कांग्रेस की तरफ से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी करीब दो दर्जन रैलियां की. मोदी की रैलियों में उनके मंत्रिमंडल सहयोगी, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और शीर्ष नेताओं ने भी साथ दिया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी अनपेक्षित रूप से मोदी और बीजेपी का समर्थन किया. पार्टी को उम्मीद है कि ये सारे समर्थन वोट में तब्दील होंगे. मोदी की रैलियों को मिलाकर बीजेपी ने राज्य में कुल 600 रैलियां की.

Advertisement

टूटे 'मजबूत' और पुराने गठबंधन...
पूर्व के लोकसभा और विधानसभा चुनाव के विपरीत बीजेपी-शिवसेना गठबंधन, कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन इस बार नहीं है. 25 सितंबर को बीजेपी ने शिवसेना के साथ 25 साल पुराना गठबंधन और एनसीपी ने कांग्रेस के साथ 15 साल पुराना गठबंधन तोड़ दिया था.

मोदी सरकार की बाकी पार्टियों ने की बुराई...
वास्तव में ठाकरे बंधु और पवार ने खुलेआम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की. इन सभी ने सीमा पर चल रहे तनाव से निपटने के लिए कदम उठाने के बजाय महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करने के लिए मोदी की जमकर आलोचना की, लेकिन बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया. उम्मीदवारों ने इस बार प्रचार के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट का भी सहारा लिया. फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, एसएमएस के जरिए मतदाताओं को रैलियों, आम सभाओं में खींचने की कोशिश की गई.

हरियाणा में भी शुरू मतदान
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भी वोटिंग शुरू हो चुकी है. मतदान में 1.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 16,357 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हुई, जो शाम छह बजे तक चलेगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत वलगद ने कहा, 'कुल 1.63 करोड़ मतदाता 1,351 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 8,737,116 पुरुष मतदाता, 7,479,439 महिला मतदाता, 88,662 सेवा मतदाता और 12 एनआरआई मतदाता हैं.' कुल 90 सीटों में से 73 सामान्य, जबकि 17 सीटें आरक्षित हैं. 2,700 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. कुल 1,351 उम्मीदवार चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं, साथ ही रिकॉर्ड 116 महिला उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं. इस बार के चुनाव में अधिकांश सीटों पर बहुकोणीय मुकाबला है.

Advertisement

कांग्रेस, आईएनएलडी और बीजेपी में होगी जंग
इस बार के चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस, मुख्य विपक्षी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) और बीजेपी के बीच है. इस बार बीजेपी राज्य में पहली बार अकेले चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा, चुनाव मैदान में हरियाणा जनहित कांग्रेस (एचजेसी), नवगठित हरियाणा जन चेतना पार्टी (एचजेसीपी), हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) और बीएसपी भी मैदान में हैं. कांग्रेस और आईएनएलडी के बीच सीधी टक्कर के बावजूद अधिकांश सीटों पर इस बार मुकाबला बहुकोणीय है. भिवानी विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 31 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि शाहबाद और नूंह सीट पर सबसे कम सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

Advertisement
Advertisement