scorecardresearch
 

LIVE: राजपथ पर योग का 35 मिनट का सत्र पूरा, मोदी बोले- अभी तो ये शुरुआत है

भारत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रविवार को पूरी दुनिया के सामने एक कीर्तिमान कायम करने जा रहा है. भारत 191 देशों का नेतृत्व करते हुए नई दिल्ली के ऐतिहासिक राजपथ पर विशाल समारोह आयोजित कर रहा है, जिसमें 40 हजार से ज्यादा लोग शामिल हो रहे हैं.

Advertisement
X
राजपथ पर योग करते पीएम मोदी
राजपथ पर योग करते पीएम मोदी

भारत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रविवार को पूरी दुनिया के सामने एक कीर्तिमान कायम किया है. राजपथ सुबह सवेरे योग के रंग में रंगा दिखा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 35 हजार लोगों ने योगाभ्यास किया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने योग दिवस का उद्घाटन किया.

Advertisement

योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योग शुरू करने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा-
7:00 AM योग अंग मर्दन का साधन है.
6:59 AM अंदर की उर्जा जीवन को सार्थक बनाने के लिए इस्तेमाल हो.
6:58 AM हम देश में योग के माहौल को हमेशा आगे बढ़ाएंगे.

6:58 AM सब कुछ बढ़ रहा है. मानव को भी सबके साथ बढ़ना है.
6:57 AM आसन तो शुरुआती तैयारी है, अंतिम लक्ष्य मोक्ष है.
6:56 AM योग तनावमुक्त होकर शांति के लिए है.
6:55 AM योग भारत की प्राचीन परंपरा का प्रतीक है.
6:54 AM मैं यूएन समेत 193 देशों का शुक्रगुजार हूं.
6:53 AM योग तनावमुक्त होकर शांति के लिए है.
6:52 AM योग का अर्थ सिर्फ शरीर को लचीला बनाना नहीं है.

6:51 AM मैं दुनिया के सभी देशों को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने योग दिवस को साकार किया.
6:50 AM शांति को प्राप्त करने के लिए नए युग का आरंभ हो रहा है.
6:49 AM योग की परंपरा को आगे बढ़ाने वाले महापुरुषों को नमन.

Advertisement

6:48 AM शांति, सद्भावना से आज नए युग का आरंभ हो रहा है.
6:47 AM राजपथ भी योगपथ बन सकता है, किसी ने सोचा नहीं था.

इससे पहले योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजपथ पहुंचे. उनके साथ योग गुरु बाबा रामदेव भी मंच पर मौजूद रहे. इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह ट्वीट करके देशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं. साथ ही सबके स्वस्थ होने की भी कामना की.

राजपथ पर योगाभ्यास में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी पहुंचे. केजरीवल ने इस मौके पर कहा, 'योग पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.' जबकि सिसोदिया ने कहा कि वह और उनकी सरकार के पीएम के साथ हर मौके पर साथ रही है, फिर बात स्वच्छ भारत अभि‍यान की ही क्यों न हो.

राजपथ के अलावा देश के कई हिस्सों में कई नेताओं और लोगों ने योगाभ्यास किया. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में, जबकि पीलीभीत से सांसद मेनका गांधी के अपने गृह क्षेत्र में योग किया.

 

पीएम मोदी केपीएम मोदी ने समारोह के लिए आमंत्रित किए गए 152 देशों के मिशन के राजनयिकों और लोगों को संबोधित किया. मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि दुनिया भर में योग को लेकर जो उत्साह है वह सराहनीय है.

Advertisement

नया रिकॉर्ड कायम करने का लक्ष्य
एक ही स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम के लिए को-ऑर्डिनेशन कर रहे आयुष मंत्रालय ने ‘एक ही स्थल पर सबसे बड़े योग प्रदर्शन’ के लिए इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज कराने का लक्ष्य रखा है. यह दिवस दुनियाभर में 191 देशों के 251 से अधिक शहरों में मनाया जाएगा. भारतीय मिशनों व राजनयिकों ने समारोहों के लिए खास इंतजाम किए हैं.

आगे पढ़ि‍ए, कैसी है राजपथ पर तैयारी... {mospagebreak}राजपथ पर 2000 डिजिटल स्क्रीन
मोदी सरकार रविवार को योगासनों के सीधे प्रसारण के लिए लोगों के लिए राजपथ पर 2000 विशाल डिजिटल सिनेमा स्क्रीन लगाया है. दिल्ली के अलावा योग समारोह लखनऊ, कोलकाता और पटना जैसे अनेक शहरों में भी आयोजित किए गए हैं, जिसे दूरदर्शन और अन्य वेबकास्ट के जरिए दिखाया गया. इसी तरह से सभी राज्यों से यह दिवस मनाने और जिला व पंचायत मुख्यालयों पर इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया गया.

योग दिवस पर डाक टिकट व सिक्के होंगे जारी
‘समान योग प्रोटोकाल’ के अनुसार, 11 लाख से अधिक एनसीसी कैडेट योगासन करेंगे और सैन्य पुलिस बलों के करीब नौ लाख सदस्य अपनी अपनी क्षेत्र इकाई में योग करेंगे. राजपथ पर इस विशाल कार्यक्रम के दौरान डाक विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर टिकट तथा वित्त मंत्रालय द्वारा दस और सौ रुपये के सिक्के जारी किए जाएंगे.

Advertisement

कई संगठनों ने संभाला मोर्चा
सरकार के अलावा कई संगठन भी इसी तरह के योग कार्यक्रम आयोजित करेंगे. रामदेव 1100 कार्यक्रम आयोजित करेंगे और उन्होंने एक लाख गांवों तक पहुंचने का लक्ष्य बनाया है. श्रीश्री रविशंकर ने पांच करोड़ लोगों तक पहुंचने का दावा किया है.

बॉलीवुड व खेल जगत को भी जोड़ने की तैयारी
सरकार ने इस कार्यक्रम के लिए अमिताभ बच्चन, क्रिकेटर विराट कोहली और पहलवान सुशील कुमार जैसी हस्तियों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी योग दिवस के कार्यक्रम में राजपथ पर मौजूद रहेंगे.

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र ने बीते साल दिसंबर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी और 177 देशों ने इसका समर्थन किया था. यह प्रस्ताव प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बीते वर्ष सितंबर में संयुक्त राष्ट्र की महासभा के अपने पहले संबोधन के दौरान पेश किया गया था.

उधर, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू रविवार को विजयवाड़ा में इस मौके पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम में भाग लेंगे, जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुंबई में इस अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे.

देररात से ही जुटने लगे लोग
बताया जा रहा है कि योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए लोग देररात ही घरों से निकल पड़े. रात 3 बजे से ही लोग राजपथ के आसपास जुटने लगे. डीटीसी और मेट्रो की सेवा भी तीन बजे के बाद शुरू कर दी गई.

Advertisement
Advertisement