द्रविड़ मुनेत्र कझगम (डीएमके) के कोषाध्यक्ष एमके स्टालिन ने बुधवार को चेन्नई मेट्रो में एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया.
घटना के बाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने एक बयान जारी कहा कि नेताओं को मर्यादा में रहना चाहिए. गौरतलब है कि यह घटना हाल ही में लॉन्च हुई चेन्नई मेट्रो में हुई.
गुप्त नाम से जारी किए गए एक वीडियो में 62 वर्षीय नेता अपने सामने खड़े व्यक्ति को थप्पड़ जड़ने के बाद हटने को कह रहे हैं. हालांकि 20 से 30 वर्ष की अवस्था के बीच उस शख्स की अभी पहचान नहीं हो पाई है.
हालांकि बाद में स्टालिन के ऑफिस ने एक बयान जारी किया. इसमें कहा गया, 'डीएमके नेता सिर्फ उस शख्स को एक महिला के पास से हटने को कह रहे थे. इस प्रयास में डीएमके नेता से वह शख्स असावधानी से छू गया.'
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने एक बयान जारी कर एमके स्टालिन की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'स्टालिन का व्यवहार एक विधायक के रूप में उचित नहीं था. सार्वजनिक जगहों पर सभी समान हैं. कोई अधीनस्थ नहीं है. स्टालिन को मर्यादा का पालन करना चाहिए.'
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने सोमवार को चेन्नई मेट्रो का शुभारंभ किया. इसके बाद तमिलनाडु के तमाम नेताओं ने मेट्रो पर सवारी की और इसे 'फोटो खिंचाने के मौके' के तौर पर भुनाया.