बृहस्पतिवार को डीएमके पार्टी की तरफ यह जानकारी मिल रही है कि द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन आगामी लोकसभा चुनाव पर 11 मार्च को पार्टी के सांसदों और विधायकों के साथ चर्चा करेंगे.
द्रमुक महासचिव के. अनबझगन ने एक बयान में कहा कि विपक्षी पार्टी राज्य में 21 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर भी चर्चा करेगी. उन्होंने कहा कि सांसदों, विधायकों और जिला सचिवों की बैठक में आम चुनाव और उपचुनाव पर चर्चा की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि द्रमुक ने इस बैठक से कुछ दिन पहले कांग्रेस समेत अपने आठ सहयोगी दलों के साथ लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया था। द्रमुक 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं, जबकि पुडुचेरी में सिर्फ एक सीट है. सीटों के बटबारे में भाकपा, माकपा और वीसीके को दो - दो सीटें दी गई हैं. जबकि द्रमुक ने एमडीएमके, आईजेके, आईयूएमएल और केएमडीके को एक - एक सीट देने का फैसला किया है.
उसने एमडीएमके को राज्यसभा की भी एक सीट दी है जिसके लिए जून में चुनाव होना है. लोकसभा चुनाव 2019 : तमिलनाडु में कांग्रेस-डीएमके में गठबंधन, स्टालिन बोले 10 सीटें देंगे.
डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा था कि कांग्रेस को कुल 39 लोकसभा सीट में से 10 सीटें दी जाएगी. गठबंधन में फैसला होने के बाद यह तय किया जायेगा कि कौन-कौन सीट से कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस 16 सीटें मांग रही थी. गठबंधन को लेकर डीएमके कई दलों से बात कर रही है.
बता दें कि तमिलनाडु में BJP और AIADMK ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. कुछ दिन पहले ही दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हुआ. जिसके तहत बीजेपी और एआईएडीएमके तमिलनाडु की पांच सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा बीजेपी और AIADMK पुडुचेरी में भी साथ चुनाव लड़ेंगे.
2014 में हुए लोकसभा चुनावों में डीएमके और कांग्रेस को तमिलनाडु में एक भी सीट नहीं मिली थी. लेकिन इस बार वह तकदीर बदलने की उम्मीद कर रहे हैं.