द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि का पार्टी में उत्तराधिकारी उन्हीं का बेटा एम के स्टालिन होगा. एम के स्टालिन करुणानिधि के छोटे बेटे हैं और पार्टी के कोषाध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे हैं. एम करुणानिधि ने पहली बार इस बारे में स्पष्ट संकेत दिया है.
उन्होंने अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, 'मरते दम तक समाज के कल्याण के लिए काम करूंगा. इसलिए जब यह सवाल उठता है कि मेरे बाद कौन, इसका जवाब स्टालिन है, जो आप लोगों के बीच बैठे हैं और आप लोगों को उन्हें नहीं भूलना चाहिए.'
द्रमुक नेता एक समारोह के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, जहां पीएमके के 2000 से ज्यादा कार्यकर्ता द्रमुक में शामिल हुए. उनकी टिप्पणी का उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से स्वागत किया. करुणानिधि इससे पहले भी इस तरह के संकेत दे चुके हैं कि उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी स्टालिन होंगे. माना जाता है कि स्टालिन और उनके बड़े भाई और केंद्रीय मंत्री एम के अलागिरि में मतभेद है.