scorecardresearch
 

शाही स्‍नान के दौरान भगदड़, सात लोगों की मौत

हरिद्वार में कुंभ के दौरान आज अंतिम शाही स्नान के मौके पर एक सडक हादसे में तीन महिलाओं सहित सात व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी, जबकि नौ अन्य घायल हो गये.

Advertisement
X

हरिद्वार में कुंभ के दौरान आज अंतिम शाही स्नान के मौके पर एक सडक हादसे में तीन महिलाओं सहित सात व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी, जबकि नौ अन्य घायल हो गये.

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि शाही स्नान की तैयारी के लिये तेज गति से जा रहे एक वाहन से कुचल कर तीन महिलाओं और एक बच्ची समेत सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि नौ अन्य घायल हो गये. सूत्रों के अनुसार यह हादसा बिरला घाट पर उस समय हुआ, जब जूना अखाडे के साधु संतों का वाहन तेज गति से जा रहा था और उसकी चपेट में कुछ महिलायें आ गयीं.

सूत्रों के अनुसार जैसे ही यह हादसा हुआ दो महिलायें अपने को बचाने के लिये गंगा में कूद गयी, लेकिन उन्हें चौकस पुलिसकर्मियों ने बचा लिया. सूत्रों ने बताया कि इस घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिये गये हैं और मृतकों के परिजनों को पांच पांच लाख रूपये मुआवजा देने की घोषणा की गयी है.

इस बीच कुंभ का शाही स्नान शांतिपूर्वक चल रहा है.

Advertisement

कुंभ सड़क हादसे में मृतकों को पांच-पांच लाख का मुआवजा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज कुंभ के दौरान सडक हादसे में मृतकों के परिजनों को पांच पांच लाख रूपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

निशंक ने आज यहां भाषा को बताया कि आज सडक हादसे के दौरान दो व्यक्तियों की मौत की सूचना उन्हें मिली है और उनके परिजनों को पांच पांच लाख रूपये दिये जायेंगे. उन्होने कहा कि पूरे मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश भी दिये गये हैं.

निशंक ने बताया कि आज शाही स्नान का काम पूरी शांति से चल रहा है और अब तक 1 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं. शाही स्नान के दौरान पूरी सतर्कता बरती जा रही है. किसी भी क्षेत्र से भगदड या अफरातफरी की सूचना नहीं है.

Advertisement
Advertisement