scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: गंगासागर मेले में भगदड़ से 6 श्रद्धालुओं की मौत, 15 जख्मी

पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध गंगासागर मेले में एक बार फिर मकर संक्रांति के मौके पर भगदड़ मचने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 15 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. घायलों में तीन हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement
X
गंगासागर में भगदड़
गंगासागर में भगदड़

Advertisement

पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध गंगासागर मेले में एक बार फिर मकर संक्रांति के मौके पर भगदड़ मचने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 15 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. घायलों में तीन हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि राज्य सरकार ने गंगासागर में  भगदड़ मचने की खबर को गलत बताया है, सरकार का कहना है कि श्रद्धालुओं की मौत 'नैचुरल डेथ' है. सरकार ने मारे गए लोगों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भगदड़ में लोगों की मौत पर दुख जताया और मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया.

दरअसल कोलकाता से 100 किलोमीटर दूर दक्षिण चौबीस परगना जिले में स्थित सागर द्वीप पर हर साल मकर संक्रांति के मौके पर गंगासागर मेले का आयोजन होता है. ये हादसा गंगासागर के कुचुबेरिया इलाके में हुआ है. भगदड़ की चपेट में आने से गंगासागर से टीएमसी विधायक बंकिम हाजरा भी घायल हुए हैं, उन्हें रुद्रनगर अस्पताल ले जाया गया है.

Advertisement

कोलकाता लौटते वक्त हादसा
जानकारी के मुताबिक ये हादसा रविवार शाम 4:30 बजे हुआ, जब बड़े तादाद में श्रद्धालु दिन ढलने से पहले गंगासागर से कोलकाता वापस लौटने का इंतजार कर रहे थे. टीएमसी का कहना है कि हादसे के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है और हालात अब कंट्रोल में है.

गंगासागर के विधायक भी घायल
इससे पहले साल 2010 में गंगासागर मेले में भगदड़ मचने से सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 12 घायल हो गए थे. मारे गए लोगों में 6 महिलाएं और एक बच्चा है. मकर संक्राति के दिन यह भगदड़ उस समय मची थी जब श्रद्धालु स्नान के लिए जाने के वास्ते एक नौका पर चढ़ने का प्रयास कर रहे थे.

मोक्ष की प्राप्ति के लिए गंगासागर में डुबकी
मकर संक्रांति पर गंगासागर में डुबकी लगाने के लिए दुनिया के विभिन्न भागों से तीर्थयात्री, साधु-संत आते हैं और संगम में स्नान कर सूर्यदेव को अर्ध्य देते हैं. मान्यता है कि मकर संक्रांति पर गंगासागर की तीर्थयात्रा सैकड़ों तीर्थयात्राओं के बराबर है. यही नहीं, लाखों श्रद्धालु मोक्ष की कामना लेकर गंगासागर में डुबकी लगाते हैं.

गंगासागर के बारे में
भारत की नदियों में सबसे पवित्र गंगा, गंगोत्री से निकल कर पश्चिम बंगाल में जहां उसका सागर से मिलन होता है, उस स्थान को गंगासागर कहते हैं. इसे सागरद्वीप भी कहा जाता है. यहां लगने वाला गंगासागर मेला सदियों से विश्व विख्यात है. हिन्दू धर्मग्रन्थों में इसकी चर्चा मोक्षधाम के तौर पर की गई है.

Advertisement

एक दिन पहले पटना में हादसा
इसस पहले शनिवार को पटना के सबलपुर गंगा दियारा में मकर संक्रांति के अवसर पर नाव पलटने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. यहां पतंगबाजी में उत्सव में शामिल होकर NDRF की नाव से वापस लौट रहे लोगों के साथ ये हादसा हुआ था. कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement