scorecardresearch
 

UAE में पीएम मोदी को परोसी गई गुजराती थाली, स्टार शेफ संजीव कपूर ने बनाए पकवान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त अरब अमीरात में रविवार को हाई लेवल डिनर के दौरान गुजराती थाली परोसी गई. खास बात ये कि इस पूरे डिनर को स्टार शेफ संजीव कपूर की मौजूदगी में बनाया गया.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी और अधिकारियों के बीच शेफ संजीव कपूर
नरेंद्र मोदी और अधिकारियों के बीच शेफ संजीव कपूर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त अरब अमीरात में रविवार को हाई लेवल डिनर के दौरान गुजराती थाली परोसी गई. खास बात ये कि इस पूरे डिनर को स्टार शेफ संजीव कपूर की मौजूदगी में बनाया गया.

Advertisement

डिनर शुरू होने से पहले संजीव कपूर ने ट्विटर पर इसका मेन्यू शेयर किया


साथ ही रसोई की कुछ तस्वीरें भी संजीव कपूर ने साझा की

कार्यक्रम के बाद उन्होंने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए उनके साथ एक तस्वीर भी ट्वीट की

Advertisement
Advertisement