दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन और शाही अंदाज में समापन समारोह को अंजाम दिये जाने के बाद देश की जानी मानी हस्तियों ने इस खेल महाकुंभ की भूरि भूरि प्रशंसा की है.
विश्व क्रिकेट की किंवदती बन चुके मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इन खेलों में देश का नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज कराने वाले विजेताओं को बधाई देते हुए उनके जोश और जज्बे को सलाम किया.
क्रिकेट के इस भगवान ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा कि राष्ट्रमंडल खेलों मे 101 पदक जीतने के लिये सभी विजेता भारतीय खिलाड़ियों को बहुत बहुत बधाई. आपकी कड़ी मेहनत और बलिदान से हमारे देश को बहादुरी का पुरस्कार मिला. आपने हमें गौरान्वित किया है.
टीम इंडिया के ‘मिस्टर भरोसेमंद’ राहुल द्रविड़ ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में मिली इस शानदार सफलता का इस्तेमाल खेल प्रेमी देश के रूप में भारत के विकास के लिये किया जाना चाहिये.
द्रविड़ ने ट्वीट किया कि राष्ट्रमंडल खेलों में मिली सफलता का इस्तेमाल भारत को एक खेल प्रेमी देश के रूप में विकसित करने के लिये एक आधार के रूप में किया जाना चाहिये लेकिन इसके लिये समुचित योजना और कार्यान्वयन की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि हमारी एथलेटिक्स की टीम (विशेषकर महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर की), सानिया नेहवाल, चक्का फेंक खिलाड़ी, जिमनास्ट आशीष कुमार और पूरे भारतीय दल को ढेरों बधाईयां.