बैंक में सरकारी नौकरी पाने का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी! देश के प्रतिष्ठित बैंक एसबीआई में खाली पड़े पदों को भरा जा रहा है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में प्रोबेशनरी अफसर (पीओ) पद के लिए 1837 वैकेंसी जारी की गई हैं. इनमें 758 पद अनारक्षित हैं. एसबीआई की जॉब को बैंकिंग सेक्टर में बहुत अच्छा और बेहतर माना जाता रहा है. जिन उम्मीदवारों का चयन होगा, उन्हें भारत में कहीं भी तैनात किया जा सकता है.
योग्यता
इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. एससी-एसटी उम्मीदवारों को आयु में 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट मिलेगी. आयु की गणना 1 अप्रैल, 2014 से की जाएगी. उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट हो.
वेतनमान के तौर पर इस पद पर चयनित उम्मीदवार के लिए 14,500-25,700 रुपये निर्धारित है.
कैसे करें आवदेन
इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन भरा जाएगा. 24 अप्रैल, 2014 को रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा. एप्लीकेशन फीस के रूप में जनरल व ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवार को 500 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवार को 100 रुपये जमा कराना होंगे. शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, 2014 है. शुल्क दो तरह से जमा हो सकता है ऑनलाइन मोड और ऑफलाइन मोड. ऑनलाइन मोड के तहत आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग से फीस जमा करा सकते हैं. वहीं ऑफलाइन मोड के तहत आपको एसबीआई में जाकर चालान जमा कराना होगा.
आवेदन करने और आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए एसबीआई की वेबसाइट http://www.sbi.co.in/user.htm पर जाएं. पूरा डिटेल्ड नोटिफिकेशन आप यहां से देख सकते हैं-
https://www.sbi.co.in/webfiles/uploads/files/SBI_PO_RECRUITMENT_ADVERTISEMENT_ENGLISH.pdf