ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस हादसे में रेल मंत्री ममता बनर्जी की सीबीआई जांच की मांग को अनदेखा करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने इस तरह की जांच से आज इनकार कर दिया. पश्चिम मिदनापुर जिले में 28 मई को हुई दुर्घटना में 148 लोगों की जान जा चुकी है.
गृह सचिव समर घोष ने सीबीआई जांच के बारे में पूछे जाने पर राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘सीआईडी जांच में प्रगति हुई है और राज्य सरकार समांतर जांच जरूरी नहीं समझती.’ उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार को मुख्य सचिव अद्र्धेंदु सेन को पत्र लिखकर सीबीआई जांच के लिए राज्य सरकार की सहमति चाही थी.
जब घोष से पूछा गया कि सीआईडी जांच का आदेश क्यों दिया गया तो उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर रेलवे सुरक्षा आयुक्त रेलवे दुर्घटनाओं के मामले में जांच करते हैं लेकिन आपराधिक संलिप्तता और तोड़फोड़ को देखते हुए सीआईडी जांच कर रही है. सीआईडी जांच कितनी लंबी चलेगी, इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘यह तत्काल नहीं कहा जा सकता.’
ममता बनर्जी ने दुर्घटना के पीछे ‘राजनीतिक साजिश’ का आरोप लगाते हुए 29 मई को सीबीआई जांच की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि रेलवे ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुरोध किया है कि सीबीआई जांच करायी जाए. दिल्ली में गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा था कि रेलवे ने सीबीआई जांच का पक्ष लिया है लेकिन राज्य सरकार का नजरिया अभी तक नहीं पता चला है.