गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जितवारपुर डीह में जनसभा को संबोधित करते हुये केंद्रीय मंत्री ने परमाणु हमले की गीदड़भभकी देते आ रहे पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी. वहीं विपक्षी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी जमकर बरसे.
गृह राज्य मंत्री राय ने कहा कि पाकिस्तान ने अगर हिंदुस्तान पर परमाणु हमला किया तो हम धरती से नहीं, बल्कि चांद से परमाणु बम गिराकर उसे नेस्तनाबूद कर देंगे. पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटा देंगे. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कह रहे थे कि लोग रोजगार पूछते हैं तो प्रधानमंत्री चांद दिखाते हैं. राहुलजी आप तो चांद नहीं देखे होंगे. आप तो चांदी के पालने में पले होंगे, लेकिन इस देश के गरीब तो अपने बच्चों को चंदा मामा को दिखा कर ही सुलाते हैं.
गृह राज्य मंत्री ने सवालिया लहजे में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तो भारत चांद पर पहुंचा है, आप 70 वर्षों तक गरीबी मिटाने का नारा दिए. गरीबी मिटाए क्या?
अनुछेद 370 इस देश के लिए एक कलंक था
नित्यानंद राय ने अनुछेद 370 को देश के लिए कलंक बताते हुए कहा कि आतंकवाद पर लगाम लगी है. आतंकवादी मारे जा रहे हैं. हर तरह से देश आगे बढ़ा है. उन्होंने दावा किया कि सीमा सुरक्षा की गारंटी बढ़ी है. पीएम नरेंद्र मोदी देश के विकास के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. न्याय के साथ तेजी से विकास हो रहा है. गृह राज्यमंत्री ने मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं भी गिनाईं और पांच साल के शासनकाल में महंगाई न बढ़ने देने का दावा किया.
2022 तक सबको पक्का मकान
नित्यानंद राय ने 2022 तक सबको पक्का मकान देने की पीएम की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि देश में एक भी व्यक्ति बगैर पक्के मकान के नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के रहते जनता की सेवा में चूक करने वाले अधिकारियों की खैर नहीं है. जनसभा में जदयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्य के आधार पर पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने की अपील की.