आम आदमी पार्टी ने चुनावी कैंपेन के लिए अब मंत्रियों को भी राज्य की जिम्मेदारी सौंप दी है. दिल्ली लौटने के बाद अरविंद केजरीवाल ने पंजाब, गोवा, गुजरात में चुनाव प्रचार और कैंपेन रिपोर्ट तैयार करने के लिए पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली सरकार में मंत्रियों को आदेश दिए हैं.
सूत्रों के मुताबिक आज सुबह पार्टी के बड़े नेताओं के साथ अरविंद केजरीवाल ने घर पर बैठक की. विपश्यना से लौटने के बाद ये पहली बैठक थी जहां रणनीति के तहत नेताओं और मंत्रियों को जिम्मा सौंपा है. सूत्रों की मानें तो जहां पंजाब की जिम्मेदारी खुद अरविंद केजरीवाल, गोवा में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन और गुजरात में नेता आशुतोष के साथ कपिल मिश्रा को कामकाज संभालना होगा.
हर महीने 10 दिन अपने राज्य में बिताने होंगे
अब तक पंजाब में संजय सिंह, गोवा में पंकज गुप्ता को प्रभारी जबकि कई विधायकों को मिशन विस्तार के तहत सहप्रभारी की जिम्मेदारी पहले ही दी गई है. फिलहाल नई जिम्मेदारी के बाद नेताओं और मंत्रियों को हर महीने में 10 दिन से ज्यादा अपने राज्य में बिताने के निर्देश दिए गए हैं.