जम्मू कश्मीर के उरी में सेना पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले पर पीएमओ में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को समय-समय पर सबूत दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि भारत इस मामले में उचित कार्रवाई करेगा और पाकिस्तान की बातों का यहां कोई फर्क नहीं पड़ता.
जितेंद्र सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को किस तरह मुंहतोड़ जवाब देना है, इस पर सरकार विचार विमर्श कर के फैसला करेगी.
रणनीति तय करेगा भारत
उन्होंने कहा कि सरकार सब पहलुओं को ध्यान में रखकर इसका फैसला करेगी और रणनीति तय करेगी . सरकार सब बातों का संज्ञान लिए हुए है, वह भी कार्रवाई का हिस्सा है. जितेंद्र सिंह ने कहा बयान भी कार्रवाई का हिस्सा होते हैं और प्रक्रिया के अंतर्गत ही सरकारें काम करती हैं.
सोच समझकर कार्रवाई करेगा भारत
उधर सोमवार सुबह गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने भी कहा कि पाकिस्तान के कहने से कुछ नहीं होता, हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं कि हमले में पाकिस्तान का हाथ है. हमको जो करना है सोच समझकर करेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ हमारे पास अहम सबूत हैं. इस मामले में पाकिस्तान के बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता.