कॉनक्लेव के पहले दिन के अंतिम सत्र में जम्मू और कश्मीर, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों ने अपने संबोधन भाषण में कहा कि राज्यों को बदलाव लाने के लिए और अधिक स्वायत्ता मिलनी चाहिए. देश के सबसे युवा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं युवा जरूर हूं लेकिन ऐसे पार्टी से संबंध रखता हूं जो जम्मू में सबसे पहले स्वायत्ता लाने की वकालत करती रही है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम लोगों को बदलाव लाने के लिए कई सारे काम करने हैं. लोकसभा चुनाव के साथ सभी राज्यों के चुनाव होने चाहिए. हमें पार्टी से उपर उठकर सोचना होगा और जनहित के लिए काम करना होगा.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि केंद्र सभी राज्यों के साथ एक सा व्यवहार नहीं करती. केंद्र को बदलाव लाने के लिए राज्यों को और स्वायत्ता देनी चाहिए.