scorecardresearch
 

दारू के बार से हार गए बापू, शराबखाने के चलते हटाई गई गांधी की 23 साल पुरानी मूर्ति

इस देश में गांधी ज्यादा जरूरी हैं या शराबखाना? यह सवाल आपको अटपटा लगेगा पर आंध्र प्रदेश में एक जिला प्रशासन को इसका जवाब ढूंढने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. जवाब आपको शर्मसार कर सकता है.

Advertisement
X

इस देश में गांधी ज्यादा जरूरी हैं या शराबखाना? यह सवाल आपको अटपटा लगेगा पर आंध्र प्रदेश में एक जिला प्रशासन को इसका जवाब ढूंढने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. जवाब आपको शर्मसार कर सकता है.

Advertisement

जो शख्स ताउम्र शराबबंदी के लिए लड़ता रहा, वह शराब के एक बार के आगे हार गया. आंध्रप्रदेश के गुंटूर में एक शराब बार के चलते महात्मा गांधी की प्रतिमा को हटा दिया गया. यह प्रतिमा यहां 23 साल से लगी थी. कुछ दिनों पहले ही इसके पास एक बार खुल गया था. दोनों के पास-पास होने पर शहर के लोगों ने आपत्ति जताई थी.

लोगों का कहना था कि महात्मा गांधी की मूर्ति के पास बार नहीं हो सकता. यह मामला जब प्रशासन के पास पहुंचा तो उन्होंने हैरान करने वाला फैसला लिया. उन्होंने बार को हटाने के बजाय गांधी की मूर्ति को ही हटाने का आदेश दे दिया. नगर पालिका प्रशासन का कहना है कि मूर्ति को हटाकर शहर के दूसरे हिस्से में लगाया जाएगा. हालांकि बार के सौ मीटर के दायरे में ही एक मंदिर और मस्जिद भी है.

Advertisement
Advertisement