जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम अपनी प्रेमिका मोनिका बेदी को लेकर काफी नाराज चल रहे हैं. एक रियलिटी शो में मोनिका और राहुल महाजन के बीच काफी नजदीकियां चल रही हैं और इसी बात को लेकर सलेम ने राहुल से कह दिया है कि मोनिका मेरी है और तुम उससे दूर रहो.
दरअसल एक निजी चैनल पर दिखाए जाने वाले रियलिटी शो में मोनिका बेदी राहुल महाजन के साथ पींगे बढ़ा रही हैं और इसी बात ने जेल में कैद अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम को काफी परेशान कर रखा है. कभी एक समय तो सलेम मोनिका बेदी के शौहर होने का दावा कर रहा था और अब आलम ये हैं कि सारे रिश्तों को नकार चुकी मोनिका राहुल महाजन के प्यार में फंस चुकी हैं.
मामला भले ही टीवी के रियलिटी शो का हो लेकिन अपनी प्रेमिका को किसी गैर मर्द की बाहों में देखकर सलेम का दिल जल रहा है. वर्षों तक मोनिका के साथ रहा सलेम अपनी आंखों के सामने टीवी पर दोनों को एक दूसरे के बाहों में बाहें डाले देखकर काफी खफा है. सलेम का दावा है कि मोनिका के साथ साल 2000 में लॉस एंजिलिस के एक मस्जिद में उसका निकाह हुआ था और उसके पास उन दोनों की शादी के सबूत भी हैं और कानून के मुताबिक वो आज भी मोनिका का शौहर है.
सलेम सिर्फ शौहर होने की ही बात नहीं कर रहा उसका कहना है कि वो मोनिका से बेहद मोहब्बत करता है और मोनिका भी उसे चाहती है, लेकिन अगर उसके दिल में अब कोई और आ गया है तो मोनिका उसे पहले तलाक दे दे फिर जो जी चाहे करे. उसने इस मामले में मोनिका को नोटिस भी भेजा है. हालांकि इस मामले में अभी तक मोनिका की ओर से कोई जवाब नहीं आया है लेकिन पहली बार रियलिटी शो में ही मोनिका ने कहा था कि सलेम के साथ वो जरूर रही लेकिन उसकी शादी सलेम से कभी नहीं हुई.
इस रियलिटी शो के दौरान अचानक राहुल महाजन के एक सवाल पर अंडरवर्ल्ड डॉन सलेम की प्रेमिका रह चुकीं मोनिका की आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने कहा कि जिंदगी की पिछली गलतियों से उन्हें काफी तकलीफ होती है और इस दौरान मोनिका ने सलेम से अपने रिश्तों को भी नकार दिया.
मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद अबु सलेम के खिलाफ इस समय मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट समेत कई मुकदमे दर्ज हैं और इन मामलों की अदालत में सुनवाई में लंबा समय लग सकता है. वहीं इस रियलिटी शो में अपनी दिलफेंक अदाओं के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं राहुल महाजन पहले बॉलीवुड की हीरोइन पायल रोहतगी के साथ नजर आ रहे थें और अब वह मोनिका बेदी के साथ वो खूब घूलते मिलते नजर आ रहे हैं.