इज्जत की खातिर हत्या (ऑनर कीलिंग) के एक संदिग्ध मामले में एक अप्रवासी किशोरी को उसके सौतेले बाप ने कथित तौर पर जहर देकर मार डाला. हत्या का कारण लड़की का दूसरी जाति के एक लड़के के साथ प्रेम संबंध होना बताया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार स्थायी रूप से बेल्जियम में रहने वाली 18 वर्षीय अमरप्रीत कौर वहीं रहने वाले एक लड़के लखबीर कौर के साथ प्यार करती थी. पिछले हफ्ते अमरप्रीत को उसका सौतेला बाप मेहताब सिंह बेल्जियम से यहां लेकर आया और उसके बाद जहर देकर उसकी हत्या कर दी.
हत्या के बाद मेहताब ने गुप्त रूप से अमरप्रीत के शव का अंतिम संस्कार कर दिया लेकिन नजदीक के रिश्तेदारों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी. बीती रात मेहताब सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और फिलहाल उनसे पूछताछ चल रही है.