scorecardresearch
 

सौतेले बाप ने बेटी को जहर देकर मार डाला

इज्जत की खातिर हत्या (ऑनर कीलिंग) के एक संदिग्ध मामले में एक अप्रवासी किशोरी को उसके सौतेले बाप ने कथित तौर पर जहर देकर मार डाला. हत्या का कारण लड़की का दूसरी जाति के एक लड़के के साथ प्रेम संबंध होना बताया जा रहा है.

Advertisement
X

इज्जत की खातिर हत्या (ऑनर कीलिंग) के एक संदिग्ध मामले में एक अप्रवासी किशोरी को उसके सौतेले बाप ने कथित तौर पर जहर देकर मार डाला. हत्या का कारण लड़की का दूसरी जाति के एक लड़के के साथ प्रेम संबंध होना बताया जा रहा है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार स्थायी रूप से बेल्जियम में रहने वाली 18 वर्षीय अमरप्रीत कौर वहीं रहने वाले एक लड़के लखबीर कौर के साथ प्यार करती थी. पिछले हफ्ते अमरप्रीत को उसका सौतेला बाप मेहताब सिंह बेल्जियम से यहां लेकर आया और उसके बाद जहर देकर उसकी हत्या कर दी.

हत्या के बाद मेहताब ने गुप्त रूप से अमरप्रीत के शव का अंतिम संस्कार कर दिया लेकिन नजदीक के रिश्तेदारों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी. बीती रात मेहताब सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और फिलहाल उनसे पूछताछ चल रही है.

Advertisement
Advertisement