scorecardresearch
 

अब ISI की सुंदरियों के जाल में नहीं फंसेंगे फौजी, पर्रिकर बोले- बहुत हुआ, कुछ तो करेंगे

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने फिर कहा है कि देश की सहने की क्षमता खत्म हो चुकी है. कुछ तो करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि सावधानी बरती जा रही है ताकि हमारे जवान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के जाल में न फंसें.

Advertisement
X
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर

Advertisement

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने दोबारा दुश्मन को चेतावनी दी है. पर्रिकर ने फिर किसी मुल्क का नाम लिए बिना कहा कि 'देश की सहने की क्षमता अब खत्म हो गई है. कुछ ना कुछ जरूर करेंगे.' पर्रिकर ने इसके बाद खुफिया एजेंसियों के साथ बैठक भी की.

इससे पहले पर्रिकर ने कहा था कि दुश्मन को वैसे ही दर्द का अहसास कराना जरूरी होता है. इसके लिए जगह और वक्त हम खुद तय करेंगे. इसके साथ ही पर्रिकर ने कहा कि सावधानी बरती जा रही है, ताकि हमारे जवान आईएसआई के जाल में न फंसें.

ऐसे ही जाल में फंस गए थे रंजीत
वायुसेना के अधिकारी केके रंजीत फेसबुक के जरिए दामिनी नाम की एक महिला को एयरफोर्स के बारे में अहम जानकारी दे दी थी. उस महिला ने खुद को एक मैगजीन की रिपोर्टर बताया था. वह पाकिस्तान में बैठकर यह सब कर रही थी. इसके बाद रंजीत को सस्पेंड कर गिरफ्तार कर लिया गया था.

Advertisement

निचले स्तर तक ही सीमित हैं ऐसे मामले
ऐसे मामलों को लेकर पर्रिकर ने कहा कि इस प्रकार के मामलों को रोकने के लिए सभी प्रकार की सावधानियां बरती जा रही हैं. ये मामले अभी निचले स्तर तक ही सीमित हैं. पर्रिकर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि जासूसी जैसी चीजें उच्च स्तर पर होती हैं. कुछ चीजें सामने आई हैं लेकिन वे निचले स्तर पर हैं.' जब हम सतर्क होते हैं तो लालच देकर जाल में फंसने जैसी चीजें आम तौर पर नहीं हो पाती.'

अब भर्ती और ट्रेनिंग के समय ही ध्यान
पर्रिकर ने बताया कि जवान ऐसे किसी जाल में न फंसें, इसके लिए भर्ती और ट्रेनिंग के समय ही ध्यान रखते हैं. जवानों के सोशल नेटवसाइटों का इस्तेमाल करने को लेकर स्पष्ट दिशा निर्देश और आचार संहिता भी है.

Advertisement
Advertisement