अग्रणी तमिल अभिनेता और प्रजा राज्यम पार्टी (पीआरपी) के अध्यक्ष चिरंजीवी पर गुंटूर में जनसभा के दौरान किसी ने एक छड़ी फेंकी.
इस घटना में चिरंजीवी को कोई चोट नहीं आई. पार्टी नेता वी पद्मा ने बताया कि पार्टी के झंडे लगाने में इस्तेमाल होने वाली छड़ी चिरंजीवी पर फेंकी गई, जो उनके कान के पास लगी लेकिन उन्हें चोट नहीं आई.