scorecardresearch
 

'AAP' प्रमोशन में रिजर्वेशन के खिलाफ

प्रमोशन में रिजर्वेशन को लेकर कर्मचारी संगठनों में जारी रार के बीच इस आरक्षण के विरोधी संगठन ‘सर्वजन हिताय समिति’ ने अपने रुख को अरविंद केजरीवाल की ‘आम आदमी पार्टी’ का समर्थन मिलने का दावा करते हुए रविवार को राज्यसभा के सभी सदस्यों से अपील की है कि वे इससे संबंधित संविधान संशोधन विधेयक पर सदन में अंतरात्मा की आवाज सुनकर मत दें.

Advertisement
X

प्रमोशन में रिजर्वेशन को लेकर कर्मचारी संगठनों में जारी रार के बीच इस आरक्षण के विरोधी संगठन ‘सर्वजन हिताय समिति’ ने अपने रुख को अरविंद केजरीवाल की ‘आम आदमी पार्टी’ का समर्थन मिलने का दावा करते हुए रविवार को राज्यसभा के सभी सदस्यों से अपील की है कि वे इससे संबंधित संविधान संशोधन विधेयक पर सदन में अंतरात्मा की आवाज सुनकर मत दें.

Advertisement

समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे ने लखनऊ में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने राज्यसभा के सभी सदस्यों को एसएमएस तथा ई-मेल भेजकर अपील की है कि वे प्रमोशन में रिजर्वेशन संबं‍धी संविधान संशोधन विधेयक किसी भी कीमत पर पारित नहीं होने दें और अगर उनके राजनीतिक दल उन्हें पक्ष में मत डालने के लिए व्हिप जारी करते हैं तो वे अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट डालें.

उन्होंने बताया कि ‘आम आदमी पार्टी’ के प्रवक्ता मनीष सिसोदिया ने उन्हें ई-मेल भेजकर प्रमोशन में रिजर्वेशन विरोधी उनके आंदोलन को सैद्धांतिक रूप से समर्थन देने का ऐलान किया है.

दुबे ने बताया कि सर्वजन हिताय समिति ने पदोन्नति में आरक्षण सम्बन्धी विधेयक पर सोमवार को राज्यसभा में मतदान के दिन उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व बंद की तैयारी की है. उन्होंने बताया कि इसके तहत सुबह विभिन्न सरकारी कार्यालय खुलते ही कर्मचारी तथा अधिकारी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर एकत्र होकर जुलूस निकालेंगे तथा सभाएं करेंगे. इसके अलावा लखनऊ में विधानभवन के सामने प्रदर्शन किया जाएगा.

Advertisement

उधर, प्रमोशन में रिजर्वेशन का समर्थन कर रहे संगठन ‘आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति’ की आपात बैठक में सरकार से मांग की गई है कि वह आरक्षण विरोधी कर्मियों द्वारा बंद कराये गये दफ्तरों के तालों को कड़ी सुरक्षा के बीच खुलवाए.

संगठन के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मत राय बनी कि प्रमोशन में रिजर्वेशन के समर्थक कर्मी सोमवार को भी अपने-अपने दफ्तरों में चार घंटे अतिरिक्त कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि संगठन ने सभी दलों से मांग की है कि वे प्रमोशन में रिजर्वेशन संबंधी विधेयक का समर्थन करें.

Advertisement
Advertisement