scorecardresearch
 

शेयर बाजार: इस हफ्ते मॉनसून की प्रगति और देसी-विदेशी आंकड़ों पर रखें नजर

इस हफ्ते बाजार की नजर देश में मॉनसून की प्रगति पर होगी. वहीं, औद्योगिक उत्पादन और महंगाई के आंकड़े, अमेरिका-चीन ट्रेड वार और कच्चे तेल की कीमत खास तौर से इस सप्ताह बाजार को प्रभावित कर सकते हैं.

Advertisement
X
शेयर बाजार में इस हफ्ते
शेयर बाजार में इस हफ्ते

Advertisement

भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते मॉनसून के पूर्वानुमान का असर देखने को मिला, जबकि इस कारोबारी सप्ताह के दौरान बाजार की नजर देश में मॉनसून की प्रगति पर होगी. वहीं, औद्योगिक उत्पादन और महंगाई के आंकड़े, अमेरिका-चीन ट्रेड वार और कच्चे तेल की कीमत खास तौर से इस सप्ताह बाजार को प्रभावित कर सकते हैं.

देश-विदेश में इस सप्ताह जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से भी बाजार को दिशा मिलेगी. डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव पर भी बाजार की नजर रहेगी.

पिछले सप्ताह गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी) सेक्टर ने बाजार पर अत्यधिक बुरा असर डाला था. जानकारों के मुताबिक इस सप्ताह भी निवेशकों की निगाह इस सेक्टर से जुड़े घटनाक्रमों पर टिकी रहेगी. मॉनसून ने एक सप्ताह विलंब से शनिवार को केरल तट पर दस्तक दिया.

Advertisement

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राज्य के तटवर्ती इलाकों में शनिवार सुबह से ही बारिश हो रही थी. आगे मानसून की प्रगति कैसी रहती है इस पर बाजार की नजर रहेगी. आमतौर पर मॉनसून भारत में एक जून को दस्तक देता है, लेकिन इस बार एक सप्ताह बाद मानसून आया है.

आएगा महंगाई का आंकड़ा

देश में इस साल अप्रैल महीने में औद्योगिक उत्पादन कैसा रहा, इसके आंकड़े सप्ताह के दौरान बुधवार को जारी हो सकते हैं. इसी दिन मई महीने के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई दर के आंकड़े जारी होने की संभावना है. इस साल अप्रैल में सीपीआई आधारित महंगाई दर मार्च के 2.86 फीसदी से बढ़कर 2.92 फीसदी हो गई थी.

थोक महंगाई के आंकड़े शुक्रवार को आएंगे. अप्रैल में डब्ल्यूपीआई आधारित महंगाई दर 3.1 फीसदी दर्ज की गई थी. कोटक सिक्युरिटीज में पीसीजी रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट संजीव जरबाड़े ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि आने वाले दिनों में अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक, जी20 सम्मेलन और उसके बाद जुलाई में पेश होने वाले आम बजट पर निवेशक टकटकी लगाए रहेंगे.

विश्लेषकों के मुताबिक विदेशी पूंजी का प्रवाह, रुपये और कच्चे तेल की चाल भी बाजार के लिए अहम बने रहेंगे. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बाजार का ध्यान आगामी आम बजट में निजी निवेश बढ़ाने के लिए अपनाए जाने वाले सुधारों पर टिका हुआ है. अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर अमेरिका-मेक्सिको-चीन ट्रेड वार और इस महीने के आखिर में होने वाली ओपेक बैठक से पहले कच्चे तेल की कीमत फोकस में बने रहेंगे.

Advertisement

निवेशकों की नजर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के निवेश रुझान पर भी होगी. इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल से भी बाजार को दिशा मिलेगी.

उधर, विदेशों में जारी होने वाले आर्थिक आंकड़ों पर भी बाजार की नजर होगी. जापान में इस सप्ताह के आरंभ में साल की पहली तिमाही के जीडीपी के आंकड़े सोमवार को घोषित हो सकते हैं. वहीं, चीन में भी सोमवार को ही मई महीने के व्यापार संतुलन के आंकड़े जारी हो सकते हैं. सप्ताह के दौरान बुधवार को चीन में मई महीने की महंगाई दर के आंकड़े जारी होंगे. वहीं, अमेरिका में भी बुधवार को ही मई महीने की महंगाई दर के आंकड़े जारी होंगे. अमेरिका में मई महीने की खुदरा बिक्री के आंकड़े शुक्रवार को जारी होंगे. आने वाले दिनों में मानसून की प्रगति और आम बजट से जुड़ी उम्मीदें शेयर बाजारों की दिशा तय करने वाले महत्वपूर्ण कारक होंगे.    

पिछले हफ्ते रहा उतार-चढ़ाव

ग्‍लोबल ट्रेड के असर और बिकवाली की वजह से भारतीय शेयर बाजार के लिए सप्‍ताह का आखिरी कारोबारी दिन उतार-चढ़ाव का रहा. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 250 अंक से ज्‍यादा टूटने के बाद सेंसेक्‍स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 86 अंकों की बढ़त के साथ 39 हजार 616 के स्‍तर पर रहा तो वहीं निफ्टी 26.90 अंक तेजी के साथ 11 हजार 870 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स 39 हजार 703 के हाई लेवल पर पहुंचा तो वहीं 39 हजार 279 निचला स्‍तर रहा.

Advertisement

(एजेंसियों के इनपुट पर आधारित)

Advertisement
Advertisement