scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री ने की कन्या भ्रूण हत्या रोकने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 68वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत के निराशाजनक लिंगानुपात की ओर ध्यान खींचा. उन्होंने देशवासियों से कन्या भ्रूण हत्या रोकने की अपील की. उन्होंने कहा कि बेटियां भी मां-बाप का, देश का नाम ऊंचा कर रही हैं. राष्ट्रमंडल खेलों में 64 में से 27 मेडल बेटियां जीतकर लाई हैं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 68वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत के निराशाजनक लिंगानुपात की ओर ध्यान खींचा. उन्होंने देशवासियों से कन्या भ्रूण हत्या रोकने की अपील की. उन्होंने कहा कि बेटियां भी मां-बाप का, देश का नाम ऊंचा कर रही हैं. राष्ट्रमंडल खेलों में 64 में से 27 मेडल बेटियां जीतकर लाई हैं.

Advertisement

मोदी ने लाल किले के प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, 'क्या हमने हमारा लिंगानुपात देखा है? समाज में यह असंतुलन कौन बना रहा है? भगवान नहीं बना रहे, मैं चिकित्सकों से अपील करता हूं कि गर्भस्थ कन्या की हत्या न करें.'

उन्होंने कहा, 'मैं माता-पिता से बेटी की हत्या न करने की अपील करता हूं.' प्रधानमंत्री ने कहा कि वह ऐसे परिवारों को भी जानते हैं, जिनमें पांच बेटे थे और जो बड़े मकानों में रहते थे, लेकिन अपने बूढ़े मां-बाप को वृद्धाश्रम भेज दिया.

उन्होंने कहा, 'वहीं, मैंने ऐसे परिवार भी देखे हैं, जिनमें इकलौती बेटी ने अपने माता-पिता की देखभाल करने के लिए शादी भी नहीं की.'

Advertisement
Advertisement