गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को पड़ोसी देश पाकिस्तान को सीधे तौर पर चेताया है. राजनाथ ने कहा है कि पाकिस्तान भारत में दखल देना छोड़ दे. उन्होनें ये भी कहा कि अगर पाकिस्तान अपना भला चाहता है तो ऐसी हरकतें करना छोड़ दे.
जम्मू में जन कल्याण पर्व में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर निशाना साधा.सिंह ने कहा कि पाकिस्तान भारत पर केन्द्रित अपनी गलत हरकतों से बाज आ जाए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपनी सभी हरकतों पर लगाम लगानी चाहिए.