scorecardresearch
 

सर्दी-जुकाम और बुखार में दवाइयां देना बंद करो: IMA

देश में जिस तरह से ऐंटीबॉयोटिक्स का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है उससे चिंतित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) अब एक नया अभियान चलाने जा रही है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

देश में जिस तरह से ऐंटीबॉयोटिक्स का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है उससे चिंतित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) अब एक नया अभियान चलाने जा रही है. इस रविवार को संस्था देशभर के डॉक्टरों से कहेगी कि वे सर्दी-जुकाम और बुखार में दवाइयां देना बंद कर दे.

Advertisement

एक अंग्रेजी पत्र के मुताबिक आईएमए एक राष्ट्रीय जागरुकता कार्यक्रम चलाने जा रही है जिसके तहत डॉक्टरों से कहा जाएगा कि वे इन बीमारियों के लिए दवाएं नहीं लिखें. दरअसल इन दवाओं के अंधाधुंध इस्तेमाल से ड्रग रेसिस्टेंस बढ़ता जा रहा है और दवाइयों का असर घटता जा रहा है. संस्था के महासचिव डॉक्टर नरेन्दर सैनी ने कहा कि पिछले दो दशकों में किसी भी नए एंटीबॉयोटिक की खोज नहीं हुई है और बैक्टीरिया आम इस्तेमाल होने वाली दवाइयों के असर से मुक्त है. यानी अब उस पर इन दवाइयों का असर नहीं पड़ता है. हालात बिगड़ते जा रहे हैं और एक ऐसा दिन भी आएगा कि साधारण सा इंफेक्शन भी खतरनाक हो जाएगा.

अब आईएमए रविवार को जनरैली तथा लेक्चर देने की योजना बना रही है ताकि लोगों में जागृति पैदा हो और वे दवाओं के इस्तेमाल से बचें. आईएमए के सदस्य देश भर के ढाई लाख डॉक्टर हैं.

Advertisement

कई शोधों से पता चला है कि देश में इस तरह की दवाइयों की अंधाधुंध बिक्री हो रही है. उनके बारे में लोगों को कोई भी जानकारी नहीं है. वे नहीं जानते कि एंटीबायोटिक दवाओं का कैसे इस्तेमाल किया जाए. दुनिया में सबसे ज्यादा एंटीबॉयोटिक दवाएं भारत में बिकती हैं और उसके दुष्परिणाम अब सामने आ रहे हैं. हालत यह है कि कई बड़ी बीमारियों में भी अब दवाइयां काम नहीं करतीं क्योंकि बैक्टीरिया इनकी आदी हो चुका है.

Advertisement
Advertisement