iChowk: हिंदू पति-मुस्लिम पत्नी की दर्दनाक कहानी
अहमदाबाद में एक दंपत्ति जिंदगी की लड़ाई रह रहा है. पति-पत्नी दोनों की किडनी फेल. ऐसे समय में जब घर वालों का साथ बेहद जरूरी होता है, इन दोनों को उन्हीं से छुपकर रहना पड़ रहा है. दोनों को अपने जीवन का खतरा किडनी से ज्यादा घर वालों से है. कारण वही है धर्म की दीवार. लड़का हिंदू है तो लड़की मुसलमान.
X
Hindu husband and Muslim wife
- नई दिल्ली,
- 20 जून 2015,
- (अपडेटेड 20 जून 2015, 10:40 AM IST)
अहमदाबाद में एक दंपत्ति जिंदगी की लड़ाई रह रहा है. पति-पत्नी दोनों की किडनी फेल. ऐसे समय में जब घर वालों का साथ बेहद जरूरी होता है, इन दोनों को उन्हीं से छुपकर रहना पड़ रहा है. दोनों को अपने जीवन का खतरा किडनी से ज्यादा घर वालों से है. कारण वही है धर्म की दीवार. लड़का हिंदू है तो लड़की मुसलमान. पढ़िए मोहित शर्मा ओर उनकी पत्नी गजाला साबिर की दर्द भरी कहानी iChowk पर.