दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आसमान छूते बिजली के बिल पर अजीबोगरीब बयान दिया है. शीला दीक्षित ने कहा है कि जब आप बिजली 24 घंटे इस्तेमाल करेंगे तो 5 घंटे का बिल तो चुकाएंगे नहीं. आपको 24 घंटे का बिल ही चुकाना पड़ेगा.
शीला दीक्षित ने कहा कि अगर किसी परिवार को ऐसा लगता है कि बिजली का बिल मेरी आमदनी से बाहर है तो मैं ये नहीं चुका सकता तो भैया दो 2 की जगह 1 बल्ब जला लो, 1 कूलर ना चलाओ, 1 पंखा ना चलाओ, 1 रेफ्रीजरेटर ना चलाओ या कभी उसे बंद कर दो. उन्होंने कहा कि टीवी 24 घंटे ना चलाओ, कभी-कभी चलाओ. वाशिंग मशीन भी है तो उसको भी मत चलाओ.
पहले भी दे चुकीं हैं ऐसा बयान
वैसे ऐसा पहली बार नहीं है कि शीला ने बढ़े बिजली के बिलों पर इस तरह का बयान दिया है इससे पहले भी वो इस मुद्दे पर हदप्रभ करने वाले बयान दे चुकी हैं. इससे पहले उन्होंने दिल्लीवालों को सख्त चेतावनी दी थी कि अगर बिल नहीं दे सकते तो फिर कनेक्शन कटा लो.