न्यूजीलैंड के दूरस्थ समुद्र तट पर सामूहिक रूप से भटक कर आ गई 28 व्हेल मछलियों को संरक्षण कार्यकर्ताओं को मौत की नींद सुलाने को मजबूर होना पड़ा.
जैव विविधता प्रबंधक ब्रेंट बेवन ने बताया कि रास्ते से गुजरने वाले एक व्यक्ति द्वारा सूचित किए जाने के बाद संरक्षण कार्यकता विभाग ने रविवार को स्टिवार्ट आइसलैंड के वेस्ट रूगेडी बीच पर नौ व्हेल मछलियों को मृत पाया.
उन्होंने बताया कि समुद्री उफान और तेज हवाओं के चलते 19 बची हुई व्हेलों को बचाना असंभव दिख रहा था. इन व्हेल मछलियों को संरक्षण अधिकारियों द्वारा मारने पर मजबूर होना पड़ा । ऐसा न करने पर व्हेल मछलियों को काफी मुसीबत झेलनी पड़ती.
बेवन ने एपी को बताया ‘‘समुद्री परिस्थितियों को देखते हुए इन व्हेल मछलियों को बचाने का रास्ता नहीं दिख रहा था. या तो दन्हें मार दिया जाना था या दो दिनों के लिए तड़पने के लिए छोड़ दिया जाता. हमारे पास कोई विकल्प नहीं था.