राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने श्रीराम सेना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही, यह भी साफ किया है कि अगर इस संगठन को प्रतिबंध भी कर दिया जाता है तो इससे आरएसएस को कोई आपत्ति नहीं है.
आरएसएस के दक्षिण-सेंट्रल जोन के सचिव के. नरहरि ने कहा कि आरएसएस इंसानों पर हमले को घिनौना अपराध मानती है. अगर सरकार श्रीराम सेना को प्रतिबंधित कर देती है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है.
उन्होंने कहा कि आरएसएस और श्रीराम सेना में किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि आरएसएस मांग करती है कि श्रीराम सेना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.