पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवडा ने हड़ताली तेल कर्मचारियों को आगाह करते हुए कहा कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार और हड़ताली कर्मचारियों के बीच की बातचीत का कोई ठोस नतीजा अभी तक नहीं निकला है.
देवड़ा ने कैबिनेट की बैठक में सरकार को हालात के बारे में जानकारी दी. कैबिनेट का भी मानना था कि कर्मचारियों की मांगें जायज नहीं है.
इससे पहले प्रधानमंत्री ने भी कर्मचारियों से हड़ताल खत्म करने की अपील की है. साथ ही मनमोहन सिंह ने यह भी कहा है कि कर्मचारी काम पर नहीं लौटते तो उनके साथ सख्त कार्रवाई की जाए. तेल कंपनियों के कर्मचारियों की हड़ताल से पैदा हुए हालात में सेना की मदद ली जा सकती है.