scorecardresearch
 

भारत बंदः पश्चिम बंगाल में मामूली असर

केंद्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा बुलाई गयी दो दिवसीय हड़ताल का बुधवार को पश्चिम बंगाल में कम असर दिखाई दिया और राज्य में हालात सामान्य तथा शांतिपूर्ण दिखाई दिये.

Advertisement
X

केंद्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा बुलाई गयी दो दिवसीय हड़ताल का बुधवार को पश्चिम बंगाल में कम असर दिखाई दिया और राज्य में हालात सामान्य तथा शांतिपूर्ण दिखाई दिये.

Advertisement

कोलकाता में दुकानें और बाजार अधिकांश खुले दिखाई दिये. निजी बसों और टैक्सियों की संख्या कम थी लेकिन राज्य परिहवन की बसें सड़कों पर बड़ी संख्या में चल रहीं थीं.

पुलिस सूत्रों के अनुसार पूर्वी रेलवे के हासनाबाद और डायमंड सेक्शन में कुछ अड़चनों को छोड़कर हावड़ा तथा सियालदेह मंडलों में ट्रेन सेवाएं सामान्य रहीं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमानों की आवाजाही भी सामान्य रही.

कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत करपुरकायस्थ ने सुबह सड़कों पर सुरक्षा का जायजा लिया और हालात को पूरी तरह सामान्य बताया. पश्चिम बंगाल सरकार ने कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि हड़ताल के दौरान गैरमौजूद नहीं रहें.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनका प्रशासन सुनिश्चित करेगा कि जनजीवन सामान्य रहे और राज्य में किसी तरह का बंद नहीं हो.

Advertisement
Advertisement