पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में बढ़ोतरी के खिलाफ देश में कई जगहों पर हड़ताल व विरोध प्रदर्शन का सिलसिला चल पड़ा है.
एलडीएफ द्वारा आयोजित हड़ताल से केरल में आज सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. केरल में राज्य भर से प्राप्त खबरों के मुताबिक सार्वजनिक परिवहन और व्यावसायिक वाहन सड़कों पर नहीं उतरे. पुलिस ने कहा कि कहीं से भी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि हड़ताल से आवश्यक सेवाओं को अलग रखा गया है. सत्तारूढ़ गठबंधन द्वारा आहूत हड़ताल से रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ है. विश्वविद्यालयों ने शनिवार होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.
दूसरी ओर मूल्यों में वृद्धि के खिलाफ माकपा समर्थित सीटू के हड़ताल के आह्वान का असर पश्चिम बंगाल में सार्वजनिक परिवहन पर देखने को मिला. राज्य भर में 24 घंटे की हड़ताल के कारण बस, ट्राम, मिनी बस और टैक्सियां सड़कों पर नहीं दिखीं लेकिन मेट्रो सेवाएं सामान्य हैं.
पूर्वी रेलवे के सूत्रों ने कहा कि हड़ताल से रेल सेवाओं को अलग रखा गया है. हवाई अड्डा के सूत्रों ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान सेवाएं सामान्य थीं.