scorecardresearch
 

इंडोनेशिया में भूकंप का तगड़ा झटका, थाइलैंड में सुनामी की चेतावनी

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में बुधवार तड़के 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिसके कारण करीबी थाइलैंड में सुनामी चेतावनी जारी कर दी गयी.

Advertisement
X

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में बुधवार तड़के 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिसके कारण करीबी थाइलैंड में सुनामी चेतावनी जारी कर दी गयी.

Advertisement

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, सुबह 5 बजकर 15 मिनट (भारतीय समयानुसार सुबह 3.45 बजे) पर सुमात्रा के पश्चिमोत्तर तट में 46 किलोमीटर की गहराई में भूकंप आया, लेकिन किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है. इंडोनेशियाई भूगर्भशास्त्रियों के अनुसार, इसकी तीव्रता 7.2 मापी गयी और आसेह प्रांत के सिमेलुई द्वीप के सिनाबैंग के दक्षिण पूर्व में 60 किलोमीटर की दूरी पर भूकंप का केंद्र स्थित था. 2004 में भूकंप और सुनामी ने भारी नुकसान पहुंचाया था. प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने सुमात्रा में सुनामी का खतरा जताया है.

थाइलैंड में राष्ट्रीय आपदा चेतावनी केंद्र ने बताया कि इससे अंडमान तट में सुनामी का खतरा हो सकता है, जहां 2004 में हिंद महासागर में आयी सुनामी ने थाइलैंड में 5400 लोगों की जान ले ली थी. सिनाबैंग और इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में अधिकारियों ने बताया कि किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. बांदा आसेह में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी, लेकिन मोबाइल फोन काम करते रहे.

Advertisement
Advertisement