भारत के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि राणा और हेडली के मुंबई हमले से ताल्लुक हैं और अगर हेडली खुद को बेकसूर बताता है तो ये उसकी चाल भर है.
केंद्रीय गृह सचिव जीके पिल्लै ने कहा है कि अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई से एनआईए को पूरा सहयोग मिल रहा है और एक बार जांच पूरी हो जाए तो चार्जशीट दाखिल करने के बाद दोनों के प्रत्यर्पण की भी मांग की जाएगी.
पिल्लै ने आज बताया कि भारत ने एफबीआई को कुछ और सवालों की सूची सौंपी है और उम्मीद की जाती है कि राणा और हेडली से इन सवालों के जवाब भी मिल जाएंगे. पिल्लै ने बताया कि एफबीआई की टीम इस सिलसिले में पाकिस्तान भी जाएगी और वहां की जानकारियां भी भारत को मिलेंगी.