scorecardresearch
 

आंधी, बारिश से दिल्लीवासियों को मिली गर्मी से निजात

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार शाम करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया और तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

Advertisement
X

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार शाम करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया और तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार शाम साढे पांच बजे से रात साढ़े आठ बजे के बीच 4.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. हवाओं की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक दर्ज की गई. इससे दिन में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि बारिश के बाद साढ़े आठ बजे तापमान 25 डिग्री सेल्सियस हो गया. मौसम विभाग ने बताया कि यह सामान्य बारिश है और मई में गरज के साथ छींटे पड़ना सामान्य बात है.

शाम में हुई हल्की बारिश के पहले नगरवासियों को खासी गर्मी का सामना करना पड़ा, लेकिन शाम में मौसम सुहावना हो गया. कई सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. कई पेड़ों के उखड जाने से भी यातायात सेवाएं प्रभावित हुईं.

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में शुक्रवार को आसमान साफ रहने की संभावना व्यक्त की है. अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

Advertisement
Advertisement