scorecardresearch
 

एमएनएस की पिटाई से छात्र की मौत, शव पटना पहुंचा

रेलवे में भर्ती की परीक्षा देने मुंबई गए बिहार के युवक पवन का शव मंगलवार को पटना लाया गया. पवन की मौत मनसे के कार्यकर्ताओं द्वारा रूप से पिटाई किए जाने के कारण हुई थी.

Advertisement
X

Advertisement

रेलवे में भर्ती की परीक्षा देने मुंबई गए बिहार के युवक पवन का शव मंगलवार को पटना लाया गया. पवन की मौत महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से पिटाई किए जाने के कारण हुई थी. बिहार सरकार ने परिजनों को डेढ़ लाख रुपये देने की घोषणा की है.

नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के बारा खुर्द गांव का निवासी पवन रेलवे की भर्ती की परीक्षा देने मुंबई गया था, जहां मनसे के कार्यकर्ताओं की कथित पिटाई से उसकी मौत हो गई. अपने पुत्र का शव लेने पटना आए पवन के पिता जगदीश महतो ने कहा कि वह उनका इकलौता बेटा और घर का अकेला कमाऊ सदस्‍य भी था.

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पवन के परिजनों को डेढ़ लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. मुख्‍यमंत्री ने बताया कि एक लाख रुपये राज्‍य सरकार के तरफ से दिए जाएंगे और शेष 50 हजार रुपये मुख्‍यमंत्री राहत कोष से दिए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement