टीचर की सजा के कारण कोमा में गई एक छात्रा की आखिरकार मौत हो गई. छात्रा का नाम शन्नो है, जो दिल्ली नगर निगम के नरेला स्थित प्राइमरी स्कूल में पढ़ती थी.
बुधवार को 11 वर्षीय शन्नो स्कूल से घर आते ही बेहोश होकर गिर गई थी. क्लास में सजा मिलने के कारण वह बीमारी और हताशा के कारण कोमा में चली गई थी. बाद में उसे महर्षि वाल्मीकि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल धनपती और आरोपी टीचर मंजू को निलंबित कर दिया गया है.
आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.