कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी विरोध प्रदर्शन कर रहे एफटीआईआई के पांच छात्रों की गिरफ्तारी के खिलाफ उतर आए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया.
राहुल ने लिखा, 'प्रदर्शन कर रहे FTII छात्रों को आधी रात में गिरफ्तार कर लिया गया. हमारे स्टूडेंट अपराधी नहीं हैं मोदी जी. चुप्पी. सस्पेंशन और गिरफ्तारी. अच्छे दिनों का मोदी मंत्र.'
Protesting #FTII students arrested in #midnightcrackdown.Our students are not criminals Modiji.Silence.Suspend.Arrest:ModiMantra for AcheDin
— Office of RG (@OfficeOfRG) August 19, 2015
चाहें तो दिल्ली में लगाएं क्लास, हम देंगे जगह: केजरीवालAm shocked to hear whats gng on at FTII. An internationally reputed institute being systematically destroyed by govt's wrong decisions(1/3)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 19, 2015
उन्होंने लिखा, 'एफटीआईआई में जो कुछ हो रहा है, उससे हैरान हूं. सरकार के फैसलों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट बर्बाद हो रहा है. एफटीआईआई छात्रों को मेरा ऑफर है कि दिल्ली सरकार आपको अस्थायी जगह दे सकती है. जब तक केंद्र सरकार आपकी मांगें नहीं मानती, दिल्ली में क्लास लीजिए. अगर केंद्र सरकार फिर भी नहीं मानती तो हम इसी जगह को पूरे इंस्टिट्यूट में बदल देंगे और छात्र-छात्राएं यहां पढ़ाई कर सकेंगे.'
My offer to FTII students- Del govt can provide u temp space in Del. Run ur classes here till central govt agrees(2/3)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 19, 2015
If finally, central govt doesn't agree, we'll convert this place into full fledged institute n students can continue studying here only(3/3)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 19, 2015
आधी रात को गिरफ्तार किए गए छात्रPictures from Deccan gymkhana police station where 5 students of FTII have been arrested pic.twitter.com/SumIozzVaW
— ANI (@ANI_news) August 18, 2015
बताया जाता है कि बाकी नामजद छात्र कैंपस में मौजूद नहीं थे. हालांकि, अन्य छात्रों को लेकर अभी भ्रम की स्थिति बनी हुई है. संस्थान के डायरेक्टर प्रशांत पाथराबे की शिकायत के बाद डेक्कन पुलिस थाने में छात्रों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 के तहत केस दर्ज किया गया है, जो गैरजमानती है. नामजद छात्रों में तीन लड़कियां भी शामिल हैं, जबकि लड़कियों को अरेस्ट नहीं किया गया है. पुलिस ने 40 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.5 students arrested by police under sec 353 of IPC, complaint was filed by director of FTII Prashant Pathrabe pic.twitter.com/c4OT2b67kp
— ANI (@ANI_news) August 18, 2015
दूसरी ओर, छात्रों की गिरफ्तारी के बाद डेक्कन पुलिस थाना परिसर में बड़ी संख्या में छात्र और कुछ फैकल्टी मेंबर्स इक्ट्ठा हो गए. पुलिस से जब आधी रात को धावा बोलने की वजह के बारे में पूछा गया तो पुलिस ने कहा कि उन्होंने निर्देश का पालन किया है. संस्थान के डायरेक्टर प्रशांत पाथराबे ने उन छात्रों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिन्होंने सोमवार रात उन्हें 6 घंटों तक कार्यालय में घेर कर रखा था.