scorecardresearch
 

एसएससी ऑनलाइन परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे छात्र

प्रदर्शन कर रहे छात्रों के अनुसार उन्होंने इस मामले के बाबत प्रधानमंत्री कार्यालय और पीएमओ में मंत्री जितेंद्र सिंह को भी चिट्ठी लिखी है, छात्र लगातार नई दिल्ली, पटना, रांची में इस मामले को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे है.

Advertisement
X
प्रदर्शन करते छात्र
प्रदर्शन करते छात्र

Advertisement

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) के कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) मेंस परीक्षा को पुन: आयोजित करवाने को लेकर सैकड़ों छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे है. 30 नवंबर को आयोजित हुई इस परीक्षा में छात्रों का आरोप है परीक्षा की व्यवस्था ठीक तरीके से नहीं की गई थी, जिसके कारण कई परीक्षा सेंटरों में एग्जाम नहीं हो सका.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों के अनुसार उन्होंने इस मामले के बाबत प्रधानमंत्री कार्यालय और पीएमओ में मंत्री जितेंद्र सिंह को भी चिट्ठी लिखी है, छात्र लगातार नई दिल्ली, पटना, रांची में इस मामले को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे है.

परीक्षा के दौरान रही अव्यवस्था

बताया जा रहा है कि ऑनलाइन परीक्षा के प्रथम पाली में गणित और द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी, परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से था. परीक्षार्थियों की पहचान के लिए बायोमीट्रिक डिवाइस का उपयोग भी किया गया था लेकिन कई सेंटरों पर परीक्षार्थियों की संख्या के मुकाबले डिवाइस कम थे. जिसके कारण परीक्षार्थी समय पर हॉल में नहीं पहुंच पाए, परीक्षा हॉल में कंप्यूटर सिस्टम भी काफी कम थे साथ ही कई परीक्षार्थी मोबाइल के साथ प्रवेश कर गए थे.

Advertisement

वहीं कुछ केंद्र पर पावर बैकअप व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण कई बार सिस्टम ऑफ हो रहे थे वहीं कोटा में परीक्षा खत्म होने के 12 मिनट पहले ही सिस्टम को बंद कर दिया गया. छात्रों की मांग थी कि एसएससी की इस परीक्षा को पुन: आयोजित करवाए और साथ ही परीक्षा आयोजक सिफी टेक्नोलॉजी का अनुबंध निरस्त किया जाए. गौरतलब है कि इस बार एसएससी के सीजीएल 2 की परीक्षा ऑनलाइन हुई थी.

Advertisement
Advertisement