दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल इस बार एक अनोखी वजह से विवाद में घिर गए हैं. दरअसल, आजादी की सालगिरह के मौके पर आयोजित समारोह में प्लेकार्ड के जरिए बच्चों से केजरीवाल का नाम लिखा गया. विवाद बढ़ने पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके इस मामले पर सफाई भी दी.
Some school students made visual formation of my name during independnce celebrations. I was not at all aware that students wud do this(1/3)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 15, 2015
केजरीवाल ने कहा कि उन्हें इसकी पहले से जानकारी नहीं थी, यह गलत परंपरा है और अब यह बंद होगी. I am told it has been a practice in del govt to form visual formation of whoever chief guest is (CM or LG) (2/3)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 15, 2015
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में छात्रों के जरिए लिखवाया गया, 'अरविंद केजरीवाल'. लोगों का ऐतराज इसी बात को लेकर है.I agree this is a wrong practice. I will stop this practice forthwith (3/3)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 15, 2015
मामले पर सफाई देते हुए AAP नेता गोपाल राय ने कहा, 'हम लोग खुद भी वैसा पसंद नहीं करते हैं. नाम आयोजकों ने करवाया है.'
AAP के पूर्व नेता और सीनियर वकील प्रशांत भूषण ने ट्वीट करके अरविंद केजरीवाल की आलोचना की है...
From crs on personality cult promoting Kejriwal ads to "Jai Ho Kejriwal" instead of Jai Hind. Shameful Megalomania! http://t.co/E8mt2zyGZt
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) August 15, 2015
बहरहाल, लगता है कि यह मामला अभी और गरमाएगा. देखना है कि खुद सीएम केजरीवाल इस पर क्या कमेंट करते हैं.