scorecardresearch
 

नकल नहीं करने देने पर छात्रों ने कॉलेज में आग लगाई

परीक्षा में नकल नहीं करने देने पर मंगलवार को छात्रों ने बिहार के दरभंगा जिले के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में आग लगा दी.

Advertisement
X

परीक्षा में नकल नहीं करने देने पर मंगलवार को छात्रों ने बिहार के दरभंगा जिले के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में आग लगा दी.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दरभंगा जिले के मब्बी स्थित इं‍जीनियरिंग कॉलेज में पॉलिटेक्निक की परीक्षा के दौरान दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले मंगलवार को छात्रों ने कॉलेज के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को एक कमरे में बंदकर कॉलेज में आग लगा दी.

उग्र छात्रों ने कॉलेज परिसर में खड़ी कार और लगभग आधा दर्जन बाइक्स में भी आग लगा दी. छात्रों ने दरभंगा-मुजफ्फरपुर रोड को भी ब्लॉक कर दिया. सूचना मिलते ही दरभंगा के डीएम अरुण प्रसाद और एसपी पंकज दराद घटनास्थल पर पहुंच गए और छात्रों को खदेड़ दिया.

Advertisement
Advertisement