राज ठाकरे के खिलाफ बिहार में जगह-जगह लोगों का गुस्सा भड़क गया है. महाराष्ट्र में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा देने गए उत्तर भारतीय छात्रों पर किए गए हमले से क्षुब्ध होकर बिहार के जहानाबाद और फतुहा में छात्रों ने कई ट्रेनों को रोका और बाढ़ में विक्रमशीला एक्सप्रेस की एसी बोगी में आग लगा दी. पटना के नजदीक कोशी एक्सप्रेस में भी आग लगाए जाने की सूचना है.
महाराष्ट्र से रेलवे की परीक्षा में शामिल होकर बिहार लौटे सैंकड़ों छात्रों ने मंगलवार को भी पटना रेलवे स्टेशन पर जमकर उत्पात मचाया था. छात्रों ने पटना स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय सहित पूरे परिसर में तोड़फोड़ की थी.
गुस्साए छात्रों ने रेलवे स्टेशन पर भागलपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस के इंजन को क्षतिग्रस्त कर दिया था तथा स्टेशन के पश्चिमी केबिन में भी तोड़फोड़ की थी. इस दौरान पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा था.
गुस्साए छात्र रेल मंत्री लालू प्रसाद से रेलवे की भर्ती परीक्षा बिहार में ही कराए जाने की मांग कर रहे थे. छात्रों ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे का पुतला भी जलाया.